India News UP (इंडिया न्यूज़), Yogi Govt: यूपी के सहारनपुर से बड़ी खबर आ रही है जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक्शन मोड ऑन होता दिख रहा है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार जिले के हर सरकारी कार्यालय की सख्त जांच की जा रही है। सारे कार्यालय के काम करने के तरीकों को बारीकी से जांचा जा रहा है और साथ ही चेतावनी दी गई है कि किसी भी कार्यालय में भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। अगर कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह की गलती सामने आती है तो अधिकारियों द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Read More: CM Yogi ने बाढ़ में मारे गए चार लोगों के परिवारों को दिए 4-4 लाख रुपये
जानकरी के मुताबिक फिरोजाबाद और बांदा में दो SDM के साथ-साथ तहसीलदार सहित 6 पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारी के ऊपर कार्रवाई के दौरान सीएम योगी के निर्देश पर निलंबन की जांच पड़ताल शुरू की गई है। सभी सरकारी कार्यवालों का निरक्षण सीएम योगी की निगरानी में किया जा रहा है। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी की निगरानी में जिला सहारनपुर के तहसीलों और RTO दफ्तर का निरीक्षण किया गया जिस दौरान करीबन 19 बिचौलिया और दलाल हाथ लगे। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सीएम के इस एक्शन मोड़ से इलाके में हड़कंप मच गया है।
Read More: Yogi Sarkar: टीचरों की सैलरी रुकी, डिजीटल अटेंडेंस पर सरकार की सख्त कार्यवाई