India News UP (इंडिया न्यूज़), Yogi Govt: दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए Raus’s IAS बेसमेंट हादसे एक बाद सरकार चौकन्नी हो गई है। जानकारी मुताबिक यूपी में सभी बेसमेंट के इस्तेमाल को लेकर निरक्षण किया जाएगा जिसके लिए खास टीम का गठन किया गया है। किसी भी तरह की लापरवाही अफसर के लिए काफी महंगा पड़ेगा जिसमे बेसमेंट में किसी भी तरह की कोई खराबी या कमी निकलने पर अफसर के ऊपर एक्शन लिया जाएगा। बता दें की दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए Raus’s IAS कोचिंग सेंटर में 3 छात्र की डूबकर मौत हो गई थी क्योंकि बेसमेंट में पानी पूरी गया था और छात्रों को निकलने का कोई रास्ता नहीं मिल सका। इस भीषण हादसे के बाद यूपी प्राशसब भी अब सख्ती दिखा रही है। जानकारी के अनुसार निरक्षण के दौरान आदेश के तहत केवल स्वीकृत मानचित्र के मुताबिक ही बेसमेंट का इस्तेमाल किया जाएगा।
Read More: Kanwar Yatra 2024: एक और हादसा! हरिद्वार जा रहे दो कांवडियों की बिजनौर में मौत
Raus’s IAS बेसमेंट हादसे के बाद लोगों ने जमकर आंदोलन किया। दूसरी तरफ BJP और AAP एक दूसरे पर आरोप लगाने में व्यस्त दिखे। इन सभी मामलों पर ध्यान केंद्रित करते हुए यूपी सरकार ने एक्शन लिया और खास टीम का गठन फैसला किया। कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में 2-3 मिनट में 10-12 फीट पानी भर गया था। इस दुखद हादसे में 3 स्टूडेंट की गई जिसमे 2 छात्राएं और एक छात्र था। दिल्ली में भी 13 कोचिंग सेंटर को सील किया गया है। सभी जगहों का निरक्षण प्रशासन द्वारा किया जाएगा।
Read More: UP Budget 2024: आज यूपी में होगी अनुपूरक बजट की पेशी, जानें अपडेट