इंडिया न्यूज, लखनऊ (Tricolor in Every House)। यूपी में 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत प्रदेश के 4.50 करोड़ घरों पर राष्ट्रध्वज फहराए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की समीक्षा करते हुए हर प्रदेशवासी से तिरंगा फहराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी आवासों, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों और वाणिज्यिक-औद्योगिक इकाइयों अन्य प्रतिष्ठानों कार्यालयों पर ध्वजारोहण हो। इसके अलावा सभी अमृत सरोवरों पर भी झंडा फहराया जाए।
अपने सरकारी आवास पर हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाना है। हर घर तिरंगा राष्ट्रीय गौरव का आयोजन है। हर भारतवासी को इससे जुड़ना चाहिए। लोग अपने फहराए तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के व्यापक प्रचार.प्रसार के लिए एनसीसी, एनएसएस व अन्य स्वयंसेवी संगठनों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाए। स्कूलों में स्लोगन व निबंध प्रतियोगिता कराई जाएं।
यह भी पढ़ेंः बिहार में उदयपुर जैसा वीभत्स कांड, नुपुर का वीडियो देखने पर चाकू से गोदा