इंडिया न्यूज, गोंडा:
मनकापुर रेलवे स्टेशन पर हडकंप मच गया जब लोगों ने एक युवक को आम्रपाली ट्रेन की बोगी की छत पर चढ़ा देखा। उसके बहुत पास से हाइटेंशन लाइन गुजर रही थी। मामले की जानकारी होते ही जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची और युवक को कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा। इस प्रयास के दौरान ट्रेन 15 मिनट खड़ी रही। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मनकापुर रेलवे स्टेशन पर अमृतसर से दरभंगा जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस आकर रूकी। इसी बीच एक युवक ट्रेन इंजन से तीसरे डिब्बे की छत पर चढ़ गया। यहां रेलवे लाइन के ऊपर से हाईटेंशन तार बिछा है। गनीमत रही कि यात्रियों के साथ ही आरपीएफ व जीआरपी की नजर पड़ गई। हादसे की आशंका को देखते हुए तत्काल प्रभाव से बिजली आपूर्ति बंद कराई गई। इसके बाद युवक को किसी प्रकार से नीचे उतारा गया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर उदयराज ने बताया कि ट्रेन पर चढ़ने वाले युवक के बारे में जानकारी की जा रही है। प्रथम दृष्टया वह मानसिक रोगी प्रतीत हो रहा है। कहां का रहने वाला है व कहां जा रहा था। इस सब के बारे में पता किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः इलाहाबाद हाई कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर सुनवाई, अगली डेट 10 मई को
यह भी पढ़ेंः फिर डराने लगी कोरोना की बढ़ती रफ्तार, एक दिन में नए केस 3000 के पार