इंडिया न्यूज, गोरखपुर (Uttar Pradesh Crime)। गुलरिहा इलाके के भगवानपुर गांव के जैनपुर टोले में आम तोड़ने के विवाद में युवक सोलई (29) की पीटकर हत्या कर गई। मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर पिता-भाई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। भगवानपुर निवासी सोलई घर के बरामदे में बैठे थे। वे पेड़ से पका दो आम तोड़कर खा रहे थे। सोलई के पिता मोहित और भाई सुरेंद्र ने इस पर नाराजगी जताई। साथ ही पेड़ से सारा आम तोड़ने लगे। इस पर सोलई ने आपत्ति की। इससे तमतमाए पिता और भाई ने हमला बोल दिया और लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी।
सोलई को गंभीर चोटें आईं, फिर भी कोई अस्पताल नहीं ले गया। वह घायल अवस्था में ही घर पर पड़ा रहा। सोमवार तड़के उनकी मौत हो गई। इसके बाद पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। गुलरिहा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने आरोपी पिता और भाई को हिरासत में लिया है। पत्नी किरन का आरोप है कि ससुर, देवर और जेठ ने पति को बेरहमी से पीटा था। उनके सीने पर भी चढ़ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। पत्नी किरन ने बताया कि सोलई निषाद बेंगलूरू में पेंट पालिश का काम करते थे। उनके 3 बच्चे हैं। बेटियों की उम्र 5 व 3 साल है। वहीं, बेटा डेढ़ वर्ष का है।
यह भी पढ़ेंः कन्याकुमारी से कश्मीर तक योग की धूम, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने भी किया योगासन