होम / Uttar Pradesh: अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में मरीजों को दिया गया सड़ा हुआ खाना, सब्जी में रेंग रहे थे कीड़े, वीडियो आया सामने

Uttar Pradesh: अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में मरीजों को दिया गया सड़ा हुआ खाना, सब्जी में रेंग रहे थे कीड़े, वीडियो आया सामने

• LAST UPDATED : August 24, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Uttar Pradesh: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मरीजों को सड़ा हुआ खाना दिया जा रहा है।  मरीज को घटिया खाना वाटते हुए का वीडियो आया सामने आया है। वहीं, घटिया खाना देखने के बाद मरीजों में भारी आक्रोश है। मरीजो के विरोध के बाद तत्काल खानें को वापस कराया गया। जिसके बाद जेन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने जांच कमेटी घोषित की । मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है।

मरीज के परिजन आयशा ने बताया कि…

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज के परिजन आयशा ने जानकारी देते हुए बताया है कि हम खाना लेने गए थे तो खाने में कीड़े निकले थे। सोयाबीन की बरी की सब्जी थी, हमने शिकायत की तो कोई मानने के लिए तैयार नहीं था। किचन में खराब खाना लेकर गए थे तो उन्होंने बोला खाना फेंक दो और हम दूसरा खाना दे देंगे। फिर हमने कहा कि हमें भरोसा नहीं है हम खुद खरीद के खाएंगे।

जिसकी भी गलती होगी उसपर हम एक्शन लेंगे

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ हारिश मोहम्मद खान ने जानकारी देते हुए बताया है कि मैं एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक में मीटिंग में था। इस दौरान वायरल वीडियो किसी मरीज ने मुझे भी भेजा है, यह लोग जो मार्केट से सोयाबीन खरीदते हैं इस सोयाबीन में कीड़े थे। ऐसी हम लोगों को जानकारी मिली कि यह वाला कीड़ा फूड में है। पूरे अस्पताल के खाने को विड्रोल कर लिया गया। नया फूड जो भी था बनाकर भेजा गया है। पेशंटों को इसी बीच में हमने डिसाइड किया है कि हम एक इंक्वारी सेटअप करेंगे। इस इंक्वारी में देखेंगे किसकी गलती है, जिसकी भी गलती होगी उसके उपर हम एक्शन लेंगे।

सोयाबीन में यह प्रॉब्लम आती है

इस अस्पताल के खाने की हर जगह तारीफ होती है, हमेशा अच्छा क्वालिटी का खाना दिया गया है, फूड इंस्पेक्टर भी आकर हमारे यहां के खाने की बहुत तारीफ करता है। प्राइमा फेसी जांच में यह सामने आया है कि सोयाबीन में यह प्रॉब्लम आती है, गलती हुई है, कीड़ा निकला है तो खाना रोक लेना चाहिए था, जानकारी होने पर हमने खाना रुकवा दिया है। उसके बाद नया खाना बनाकर हमने बटवा दिया है, दोबारा से इस तरीके की घटना सामने ना आए इसको लेकर हमने एक इंक्वारी कमिटी बना दी है, इंक्वारी कमिटी तय करेगी किस लेवल पर गलती हुई है

Also Read: School Closed: यूपी में खराब मौसम के चलते आज इस जिले में बंद रहेंगे स्कूल, BSA ने जारी किया…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox