India News (इंडिया न्यूज़) Jhansi: पहले भारत में कोई घटना होती थी तो लोग भाग कर मदद करते थे, लेकिन आज के समय में लोग घटना होने के बाद उसका वीडियो बनाने लगते है या फिर अगर उस समय कुछ सामान गिरता है तो उसको लूटना शुरू कर देते है।
एक ऐसा ही मामला झांसी से सामने आया है, जहाँ हाईवे पर ट्रक का एक्सीडेंट हुआ जिसके बाद सड़क पर घी के पाउच गिर गया, जिसको लोग लूटने लगे। इस पूरे घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह घटना सीपरी बाजार थाना इलाके का है। जहाँ एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने एक ट्रक को रोक लिया था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक ट्रक ने उसमे टक्कर मारी जिसके बाद खड़े ट्रक में एक ब्रांड के गाय के घी के पैकेट थे। वह टक्कर लगने के बाद हाईवे के सड़क पर फैल गए।
यह देख वहां से गुजर रहे कई लोग घी के पैकेट उठाकर भागने लगे। कई लोग थैलियों और बोरियों में घी के पैकेट लेकर गए। सूचना पर सीपरी बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को रोका और सड़क पर फैले घी के पैकेट वापस ट्रक में रखवाए।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जिसके बाद सीपरी बाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस समय से घटनास्थल पर पहुंचकर माहौल को संभाल लिया।
ALSO READ –