होम / Fatehpur News: बुलडोजर की कार्रवाई के बाद बेघर हुए परिवार, प्रशासन से सर छुपाने की मांग रहे जगह

Fatehpur News: बुलडोजर की कार्रवाई के बाद बेघर हुए परिवार, प्रशासन से सर छुपाने की मांग रहे जगह

• LAST UPDATED : October 4, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर जिले में प्रशासन द्वारा मरघट की जमीन में बने मकान पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई थी। जिससे कई परिवार बेघर हो गए हैं। जिसके बाद अब परिवारों के सामने रहने का संकट मंडरा रहा है और त्रिपाल डालकर परिवार गुजर बसर करने को मजबूर हैं। बारिश के दौरान खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे खास बात यह है कि इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

कई मकानो को किया गया ध्वस्त

फतेहपुर जिले के सदर तहसील क्षेत्र के गाजीपुर में मरघट की जमीन पर बने मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया था जिसके चलते कई मकानों को ध्वस्त कर दिया गया था। जिससे कई परिवार बेघर हो गए है। वहां रह रहे परिवार परेशान हो गए और त्रिपाल  डालकर रहने को मजबूर है। ग्रामीणों की मांग है कि जिला प्रशासन द्वारा उन्हें आवास मुहैया कराया जाए ग्रामीणों के मुताबिक हम लोग यहां 50 साल से रहते हो गए। यहां करीब 88 मकान बने हुए हैं। अब उनका मकान गिराकर ध्वस्त करा दिया गया है। गरीब आदमी त्रिपाल डालकर रह रहे हैं। पानी बरस रहा है राशन भीग जाता और बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।

Also Read: Breaking: APP सांसद संजय सिंह को ED ने किया गिरफ्तार 

Gorakhpur News: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, सुबह से हो रही बारिश ने जीवन किया अस्त व्यस्त

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox