India News(इंडिया न्यूज़),Badaun News: खबर उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं से है। यहां विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की सेहत का खास ख्याल रखने के लिए जिले में 65 परिषदीय विद्यालयों में किचन गार्डन तैयार किए गए हैं। जिन स्कूलों में किचन गार्डन बनाये गए हैं। वहां के स्टूडेंट्स को हरी सब्जियों से बना पौष्टिक मिड-डे-मील दिया जाएगा। जिसके लिए विद्यालय परिसर में ही किचन गार्डन बनाए गए हैं। जहां जैविक तरीके से हरी सब्जियां तैयार की जा रही हैं।
ये भी पढ़ें:- UP Lok Sabha Elections 2024: BJP ने MLC के लिए 36 नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजे
हर एक किचन गार्डन को तैयार करने में पांच-पांच हजार रुपये लगे है। बता दे कि शासन स्तर के अलावा विभागीय स्तर पर इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ ही उनकी सेहत का भी ध्यान रखा जाए।
इससे प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिड-डे-मील में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता और भी अच्छी हो सकेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में किचन गार्डन बनाये गए हैं। जिसमें हरी सब्जियां को बोया जाएगा। ये सभी सब्जियां पोषक तत्वों से भरपूर हैं। बदायूं जिले के 65 प्राथमिक स्कूलों में ये किचन गार्डन तैयार किए गए हैं।
ये भी पढ़ें:- Pakistan News: पाकिस्तान में बैन होगा इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक और टिकटॉक? बताई ये वजह