India News (इंडिया न्यूज़),Deputy CM Keshav Prasad Maurya: शामली कलेक्ट्रेट में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रेस वार्ता के दौरान विपक्ष के इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन दंगाईयों, भृष्टाचरियो व तुष्टिकरण वालो का गठबंधन हैं। 2024 के बाद यह गठबंधन टूट जाएगा। 2024 में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से आ रही है। गठबंधन जो जीत के सपने देख रहा है वह मुंगेरीलाल वाले सपने हैं- केशव प्रसाद मौर्य।
शामली जनपद में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पहुँचे है, शामली की पुलिस लाइन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का हेलिकॉप्टर उतरा। जिसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद कार में सवार होकर भाजपा जिला कार्यालय पहुँचे, जहाँ पर उन्हें पार्टी के नेताओ व पदाधिकारियों से बैठक की और जिले की कार्यकारणी को लेकर वार्ता हुई है।
जिसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कलक्ट्रेट पहुँचे और अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ जिले के विकास को लेकर समीक्षा बैठक की। कलेक्ट्रेट सभागार में डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चेक सौपा है।इसके अलावा आयुष्मान लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड सोपे है। डिप्टी सीएम ने इस कार्यक्रम के बाद प्रेस वार्ता की और जिले के विकास कार्यो का बखान किया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
डिप्टी सीएम ने विपक्ष के INDIA गठबंधन को दंगाईयों, भृष्टाचरियो व तुष्टिकरण करने वालो का बताया है। साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा है कि 2024 में विपक्ष गठबंधन खत्म हो जायेगा, क्योंकि 2024 लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से मोदी की सरकार बनने जा रही है और तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने किसानों की दी गयी योजनोओ का भी बखान किया है और किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर जिला प्रशासन को जल्द से जल्द भुगतान कराने के निर्देश दिए।
डिप्टी सीएम ने कैराना को लेकर भी बड़ी बात कही है, उन्होंने बताया कि पहले कैराना गुंडागर्दी होती थी और अब की सरकार में कैराना विकास के रूप में विकसित हो रहा है। योगी मोदी सरकार में गुंडई, दंगाई प्रदेश छोड़कर भाग रहे है या तो बदमाशो को प्रदेश छोड़ना पड़ रहा है या फिर वह अपनी जान से हाथ गवा रहे है। डिप्टी सीएम प्रेस वार्ता के बाद बागपत जनपद के लिए रवाना हो गए है।