India News (इंडिया न्यूज़),Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पिछले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह के लिए अभद्र शब्द कहे थे। जिसको लेकर सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने दीवानी न्यायालय में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है। करीब 5 साल चले इस मामले में राहुल गांधी को तलब करने की सुनवाई पिछले दिनों ही पूरी हो गई थी। सोमवार को इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को तलब करने का आदेश जारी हुआ है।
विजय मिश्रा के अधिवक्ता (वकील) संतोष पाण्डेय की माने तो राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्री अमित शाह को हत्या आरोपी बोला था। इसी को लेकर विजय मिश्रा ने दीवानी न्यायालय में मुकदमा दाखिल किया था। इसकी बहस पहले ही पूरी हो चुकी थी, आज सुनवाई के दौरान एमपी-एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को तलब करने का आदेश जारी किया है। बहरहाल अब 16 दिसंबर को सुनवाई कि जाएगी।
इसी कड़ी में 16 दिसंबर को राहुल गांधी कोर्ट के समक्ष पेश होंगे जिसके बाद अदालत में तय किया जाएगा कि राहुल गांधी के मामले में आगे क्या होना चाहिए। वहीं विजय मिश्र का ये भी कहना है कि राहुल गांधी की अमित शाह के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इन शब्दों से वह काफ़ी परेशान थे। जिसके बाद उन्होंने मामला दाखिल किया था बहरहाल अदालत के आदेश के बाद वे बेहद खुश हैं उनका कहना कि इस मामले में कोर्ट से उन्हें न्याय मिलेगा।
ALSO READ:
उत्तरकाशी से अच्छी खबर! सुरंग की मैनुअल खुदाई में तेजी, अंदर फंसे मजदूरों से सिर्फ 5 मीटर की दूरी
मद्रास सैपर्स की कहानी, जो चूहे के तरह बिल में घुस कर बचाएंगे 41 जिंदगियां
UP News: मुस्लिम विधायक के मंदिर में प्रवेश पर बवाल! हिंदू संगठनों ने किया ये काम