India News (इंडिया न्यूज़), Hathras News: निवर्तमान चेयरमैन आशीष पर लगाए गए आर ओ पानी घोटाले के आरोप को माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने रिट को सरसरी में किया डिस्पोज। मामले को लेकर पूर्व चेयरमैन आशीष शर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया।
आशीष शर्मा ने कहा कि इन गन्दे दूषित मानसिकता वाले शिकातयकर्ता व तुच्छ राजनेताओं को गरीबों का शुद्ध पानी पीना गवारा नहीं है। यह लगातार फर्जी शिकायतों का जाल बुनते रहे लेकिन मैं डरा नहीं। आशीष शर्मा ने बताया कि लोगों की सेवा में मेरे द्वारा किये गये संकल्पित कार्य को दूषित मानसिकता के पेशेवर शिकायतकर्ता जो हाथरस को पिछले 25 वर्षो में लूट व पलायन के व्यवसाय में संलिप्त थे। उच्च न्यायालय इलाहाबाद से हुये न्याय को भी लेकर सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली पहुंचे। जहाँ देश की सर्वोच्च न्यायालय ने भी डाली गई रिट को भी सरसरी में डिस्पोज ऑफ कर दिया।
इस विषय पर पूर्व में भी पेशेवर शिकायतकर्ता, भू माफिया का गठजोड़ लगातार नगर में किये गये उत्कृष्ट कार्यो को अपनी दूषित मानसिकता से माहौल खराब करते रहे है। पिछले 5 वर्षों में मेरे द्वारा नगर हाथरस में पीने के पानी की जो समस्या थी, जहाँ गरीबों को दूषित पानी मिल रहा था, वही मेरे द्वारा वर्ष 2018 से वर्ष 2022 तक नगर की जनता को आरओ का शुद्ध जल पिलवाकर जनता को विषैला व दूषित पानी पीने से मुक्ति दिलाई गई है। आशीष शर्मा ने कहा कि मेरे विरोधी इसे एडवाईज या चेतावनी समझ लें, वरना आगे से जो भाषा इन्हे पसन्द है, उसी भाषा में इन्हे जबाव दिया जायेगा।