Friday, July 5, 2024
Homeउत्तराखंडUttarakhand Assembly Monsoon Session: विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, विपक्ष के सावलो...

Uttarakhand Assembly Monsoon Session: विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, विपक्ष के सावलो का कार्य मंत्री ने दिया जवाब, विकास की गति को लेकर सीएम ने कही ये बात

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand Assembly Monsoon Session: सदन की समय सीमा को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य लगातार सरकार पर सत्र की कार्रवाई को आवश्यक 60 दिन तक ना कर अपने को लेकर निशाने पड़ ले रहे हैं। इन सभी सवालों का जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कमेटी आवश्यकता अनुसार और आए बिजनेस के हिसाब से ही सत्र के दिन निर्धारित करती है। सत्र की कार्रवाई को ज्यादा लंबा रखने से जनता का ज्यादा पैसा खर्च होता है। यदि इन सबके बावजूद भी कोई बिजनेस छूट जाता है तो विधानसभा अध्यक्ष पर निर्भर करता है कि वे सदन की कार्रवाई को आगे बढ़ा सकते है।

मौजूदा विधानसभा सत्र को लेकर 11000 करोड़ का अनुपूरक बजट- सीएम

मौजूदा विधानसभा सत्र में सरकार 11000 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करने जा रही है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सामान्य बजट में प्रदेश के विकास के लिए सभी विभागों को बजट आवंटित किया गया था। जिनको आगे बढ़ाने के लिए सरकार सप्लीमेंट्री बजट पेश करने जा विकास के मार्ग में कोई भी बाधा ना आए और उत्तराखंड में विकास की गति धीमी ना पड़े।

अतिक्रमण के मामले पर बोले मुख्यमंत्री ने कही ये बात

अतिक्रमण के मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विपक्ष जनता में भ्रम की स्थिति बन रही है जबकि उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि हाई कोर्ट के निर्देशानुसार सभी तरह के अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है जिसमें कोई भी पक्षपात का रवैया सरकार नहीं अपना रही है। जहां तक धार्मिक स्थलों का सवाल है तो फॉरेस्ट लैंड या किसी भी सरकारी भूमि पर बने कोई भी धार्मिक स्थल जो भी कब्जा करके बनाए गए हैं। उनको तोड़ने की कार्रवाई विधि पूर्वक की जा रही है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण की कार्रवाई पर सभी अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर परेशान नहीं किया जाना चाहिए।

ALSO READ: Uttarakhand Assembly Monsoon Session: विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन, सदन में अनुपूरक बजट होगा पेश, विपक्ष ने की ये मांग

Uttarakhand Crime: अवैध चरस का कारोबार करने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 2047 ग्राम अवैध चरस के साथ 2 शातिर अपराधी गिरफ्तार

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular