Friday, July 5, 2024
Homeउत्तराखंडUttarakhand Board Result 2023: लाखों छात्रों का इंतजार होगा खत्म, इस दिन आ...

Uttarakhand Board Result 2023: लाखों छात्रों का इंतजार होगा खत्म, इस दिन आ रहा है परीक्षा का रिजल्‍ट

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़)Uttarakhand Board Result 2023:  उत्तराखंड बोर्ड के छात्रों का इंतजार अब खत्म हुआ। परीक्षा का रिजल्ट की तरीख अब घोषित हो गई है। सोमबार यानी 25 मई को  रिजल्ट घोषित होगा।

पौड़ी में थे सबसे अधिक परीक्षा केंद्र

10वीं व 12वीं की परीश्रा 16 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल को खत्म हुई थी। इस बार राज्य के 1253 केंद्रों में कुल 2,59,439 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। हाईस्कूल में 132115 व इंटर में 127324 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। पौड़ी में सबसे अधिक 136 व चंपावत जिले में सबसे कम 39 केंद्र थे।

मूल्यांकन के लिए लगे थे 4,500 शिक्षक

1 फरवी से 28 फरवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षा हुई थी। परीक्षा खत्म होनें के बाद 15 से 30 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य हुआ था। जिसके लिए प्रदेश में कापी की जांच के लिए कुल 30 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। जिसमें कुल 4,500 शिक्षक लगें थे।

25 मई को 11 बजे होगे रिजल्ट घोषित

सूत्रों के अनुसार 25 मई को सुबह 11 बजे रिजल्ट घोषित किया जाएगा। लेकिन रिजल्ट शिश्रा मंत्री धन सिंह रावत घोषित करेंगे या शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी घोषित करेंगी, इस बारे में कुछ जानकारी नहीं मिल पाई है।

ये भी पढ़ें:- Lohaghat News: लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं पर लोगों ने चिकित्सा अधीक्षक का किया घेराव, जताई गहरी नाराजगी

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular