Friday, July 5, 2024
Homeउत्तराखंडUttarakhand: चंपावत के घटोत्कच मंदिर पहुंचे CM धामी, पूजा अर्चना कर राज्य...

Uttarakhand: चंपावत के घटोत्कच मंदिर पहुंचे CM धामी, पूजा अर्चना कर राज्य की खुशहाली की करी कांमना

- Advertisement -

इंडिया न्यूज: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को चम्पावत के घटोत्कच मंदिर एवं न्याय के देवता गोल्जू मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।इस मौके पर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं विस्तारीकरण की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी ।

खबर में खास:-

सीएम धामी ने गोल्जू मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की

जिलाधिकारी ने मंदिर के सौंदर्यीकरण को लेकर सीएम के आगे प्रस्ताव रखा

गोल्जू मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर हैं। जहां उन्होंने गुरुवार को जिला मुख्यालय के निकट चौकी स्थित घटोत्कच मंदिर एवं न्याय के देवता गोल्जू मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। वहीं प्रदेश के वासियों की सुख, शान्ति एवं खुशहाली की कांमना भी की। घटकू मंदिर में मुख्यमंत्री को पंडित नवीन तिवारी द्वारा तथा गोल्ज्यू मंदिर में महंत अमित गिरी द्वारा पूजा अर्चना कराई गई। इस मौके पर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने माननीय मुख्यमंत्री को बताया कि घटकू मंदिर एवं गोल्जू मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं विस्तारीकरण की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी गई है।

इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष आदि मौजूद रहे

इस अवसर पर घटोत्कच मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनमोहन सिंह बोहरा, नगर पालिका अध्यक्ष चंपावत विजय वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हयात सिंह महरा, भाजपा जनपद प्रभारी गणेश भंडारी,श्याम नारायण पांडेय पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

Also Read: Ramnagar News: पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पहुंचे रामनगर, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

SHARE
Aarti Bisht
Aarti Bisht
आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...
RELATED ARTICLES

Most Popular