Friday, July 5, 2024
Homeउत्तराखंडUttarakhand News: चौमू गांव की गौशाला में मिला 16 फिट का कोबरा,...

Uttarakhand News: चौमू गांव की गौशाला में मिला 16 फिट का कोबरा, गांव में डर का माहौल

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand News: लमगड़ा विकासखंड के चौमू गांव में वन विभाग ने विशालकाय जहरीले किंग कोबरा का रेस्क्यू किया। पालतू पशुओं के बीच गौशाला से किए गए रेस्क्यू के दौरान गांव में दहशत का माहौल बना हुआ था। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने 16 फीट लंबे किंग कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।

ग्रामीणों ने दी वन विभाग को मामले की जानकारी

लमगड़ा विकासखंड के चौमू गांव में बीते दो हफ्तों से सांपों ने आतंक मचा रखा था। यहां गांव में दो सांप आपस में लड़ते दिखाई देते थे। दहशत से डरे से में ग्रामीणों ने वन विभाग को मामले की जानकारी दी। मंगलवार वन दरोगा भूवन लाल टम्टा और वनरक्षक राजेंद्र सिंह चोमू गांव में सांपों का रेस्क्यू करने के लिए पहुंचे।

पशुओं को बचाते हुए वन विभाग ने किया रेस्क्यू

यहां मोहन सिंह नैनवाल के घर में सांप के छुपे होने की सूचना पर विभागीय कर्मचारियों ने ढूंढ खोज की। इस दौरान मोहन सिंह नैनवाल के गोठ में एक बड़ा सांप दिखाई दिया। पशुओं को बचाते हुए वन विभाग के कर्मचारियों ने विशालकाय सांप का रेस्क्यू किया।

ये भी पढ़ें:- Uttarkashi Love Jihad: सीएम धामी ने सभी से की शांति बनाए रखने की अपील, कानून तोड़ने वालों के लिए कहा…

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular