Tuesday, July 16, 2024
Homeउत्तराखंडUttarakhand News: महाविद्यालयों में अब छात्रों की भी अटेंडेंस मोबाइल एप से होगी दर्ज,...

Uttarakhand News: महाविद्यालयों में अब छात्रों की भी अटेंडेंस मोबाइल एप से होगी दर्ज, शिक्षा प्रभारी ने जारी किए निर्दश

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand News: उत्तराखंड में अब सर्फ शिक्षकों की ही नही बल्की  छात्रों की भी अटेंडेंस को मोबाइल एप से लगाना होगा। इसके निर्दश स्वय शिक्षा प्रभारी निदेशक प्रो. सीडी सूठा ने जारी किए है।

1 सप्ताह परीक्षण के तौर पर मोबाइल के एप में अटेंडेंस दर्ज

प्रदेश की ओर से जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि शासन की ओर से उत्तराखंड के सभी के राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों, शिक्षक, शिक्षणेत्तर एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं करने के आदेश दिए गए हैं। शुरूआती 1 सप्ताह में परीक्षण के तौर पर मोबाइल के एप में  अटेंडेंस को दर्ज किया जाए।

शुरूआती 1 सप्ताह में अगर सब ठीक रहा तो…

शुरूआती 1 सप्ताह में अगर सब ठीक रहा तो एप के जरिए ही हर स्कूल के छात्रों की अटेंडेंस मोबाइल एप के जरिए ही दर्ज की जाएगी।  शिक्षा प्रभारी  निदेशो में ये भी कहां गया है की सभी छात्र-छात्रोओं  ऑनलाइन निगरानी रखी जाए व मोबाइ एप के जरिए अटेंडेंस से जुडी जानकारी दी जाए। जिससे छात्रों को इसे समझने में समस्या ना हो।

ALSO READ: Haridwar News: राहुल गांधी के खिलाफ शनिवार को शिकायतकर्ता का बयान दर्ज, 20 मई को होनी है सुनवाई

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular