Friday, July 5, 2024
Homeउत्तराखंडUttarakhand News: जंगल की आग की चपेट में एक बार फिर से...

Uttarakhand News: जंगल की आग की चपेट में एक बार फिर से आई प्रोटेक्शन मैट, एनएच विभाग को लगा लाखों का चूना

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज), चंपावत: जिले में जंगल की आग का कहर जारी है। बाराकोट ब्लाक के खोल्का में जंगल की आग से राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पहाड़ी में भूस्खलन रोकने के लिए लगाई गई प्रोटेक्शन मेट जलकर राख हो गई। सड़क निर्माण करा रही कंपनी आरजीबीईएल के प्रतिनिधि गिरीश ढेक व अन्य कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर पहाड़ी में चढ़ कर मेट में लगी आग बुझाने का प्रयास किया गया।

घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

आग इतनी विकराल थी  की कामयाब नहीं हो पाए। कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना लोहाघाट थाने व फायर स्टेशन को दी। मौके में पहुंचे  फायर टीम ने घंटों मशक्कत करने के बाद जान जोखिम में डालते हुए पहाड़ी में चढ़कर आग पर काबू पाया। आरजीबीइएल कंपनी के प्रतिनिधि गिरीश ढेक ने बताया आग से काफी बड़े भूभाग में लगाई गई प्रोटेक्शन मैट जल गई जिस कारण एनएच विभाग को लाखों रुपए का नुक़सान हो गया है।

एनएच को लगा 25 लाख रुपए का घाटा

मालूम है पिछले हफ्ते भी जंगल की आग की चपेट में एनएच की प्रोटेक्शन मेट आ गई थी। जिस कारण एनएच को 25लाख रुपए का घाटा हुआ था। इस दौरान फायर टीम में एल एफ एम कुंदन सिंह बसेड़ा, प्रमोद कुमार, गोविंद पनेरु, राजेश खर्कवाल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- Pauri Garhwal News: जनपद पौड़ी गढ़वाल के ब्लॉक प्रमुख दम्पति को मिला राष्ट्रीय ग्राम्य सशक्तिकरण पुरस्कार 2023

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular