Monday, July 8, 2024
Homeउत्तर प्रदेशUttarakhand News: दिल्ली का सफर हुआ महंगा, UP में किराया बढ़ने से...

Uttarakhand News: दिल्ली का सफर हुआ महंगा, UP में किराया बढ़ने से उत्तराखंड की बसों पर भी असर, जानें कितना बढ़ा किराया

- Advertisement -

Uttarakhand News: (Traveling to Delhi has become expensive) उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में सफर करना महंगा होने जा रहा है। बता दें, उत्तर प्रदेश सरकार के बाद अब उत्तराखंड परिवहन की बसों में भी किराये को लेकर न्यूनतम पांच रुपये से लेकर 60 रुपये तक कि वृद्धि की गई है। परिवहन निगम ने मंगलवार से 13 रूटों पर किराये की बढ़ोतरी लागू कर दी है।

न्यूनतम 25 पैसे प्रति किमी की वृद्धि

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वाहनों का किराया बढ़ाने से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में भी इसका असर देखने को मिला है। उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों ने अपना सफर महंगा कर दिया है। बता दें, उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में बसों के किराये में न्यूनतम 25 पैसे प्रति किमी की वृद्धि की है। जिससे उत्तर प्रदेश के सीमाक्षेत्र में उत्तराखंड ने भी परिवहन निगम की बसों का किराया बढ़ाने का फैसला लिया है।

यूपी के कई शहरों के लिए संचालित होती है बसें

उत्तराखंड की बसें उत्तर प्रदेश के कई शहरों के लिए संचालित होती हैं। जोकि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, कानपुर, लखनऊ, आगरा, सहारनपुर, अलीगढ़ भी जाती हैं। लखनऊ मार्ग पर 575 किमी, आगरा मार्ग पर 365 किमी, जबकि कानपुर मार्ग पर 565 किमी का क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सीमा में पड़ता है। जिस पर यूटीसी के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सीमा क्षेत्र में जो बसें चलेंगी, सिर्फ उन बसों में ही किराया बढ़ाया गया है।

दिल्ली का सफर महंगा

उन्होंने बताया कि दून से दिल्ली रूट पर साधारण बसों का किराया पांच पैसे प्रति किमी बढ़ाया गया है। जबकि देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी, कोटद्वार, पिथौरागढ़, रामनगर, टनकपुर से दिल्ली का सफर महंगा हो गया है। दून से रुड़की, हल्द्वानी, कोटद्वार, पिथौरागढ़ की बसें भी यूपी के क्षेत्र से होकर गुजरती हैं, जिस के चलते इन रूटों पर भी किराये में कुछ बढ़ोतरी हुई है। जो भी बसें यूपी के क्षेत्र से होकर नहीं गुजरती, वह पूर्व के किराये पर ही चलेंगी। जिनमे कि देहरादून से हरिद्वार, देहरादून से ऋषिकेश, विकासनगर, चकराता, दून से मसूरी, दून से श्रीनगर आदि रूटों पर चलने वाली बसों का किराया पूर्व की भांति ही रहेगा।

पहले और अब कितना किराया

पहले देहरादून से दिल्ली जानें का किराया 375 रुपये था और अब 420 रुपये है।
पहले देहरादून से रुड़की जानें का किराया 115 रुपये था और अब 120 रुपये है।
पहले देहरादून से सहारनपुर जानें का किराया 100 रुपये था और अब 110 रुपये है।
पहले ऋषिकेश से दिल्ली जानें का किराया 380 रुपये था और अब 420 रुपये है।
पहले हरिद्वार से दिल्ली जानें का किराया 330 रुपये था और अब 365 रुपये है।
पहले हल्द्वानी से दिल्ली जानें का किराया 390 रुपये था और अब 450 रुपये है।
पहले हल्द्वानी से देहरादून जानें का किराया 500 रुपये था और अब 530 रुपये है।
पहले कोटद्वार से दिल्ली जानें का किराया 290 रुपये था और अब 345 रुपये है।
पहले पिथौरागढ़ से दिल्ली जानें का किराया 850 रुपये था और अब 905 रुपये है।
पहले पिथौरागढ़ से देहरादून जानें का किराया 955 रुपये था और अब 985 रुपये है।
पहले रामनगर से दिल्ली जानें का किराया 350 रुपये था और अब 400 रुपये है।
पहले कोटद्वार से देहरादून जानें का किराया 240 रुपये था और अब 255 रुपये है।
पहले टनकपुर से दिल्ली जानें का किराया 515 रुपये था और अब 575 रुपये है।

Also Read: GIS-2023: CM योगी का ऐलान! यूपी में सभी अफसरों की छुट्टियों पर लगाई रोक, जानिए वजह

 

SHARE
Aarti Bisht
Aarti Bisht
आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...
RELATED ARTICLES

Most Popular