Friday, July 5, 2024
Homeउत्तराखंडUttarakhand weather: अगले 24 घंटे में करवट लेगा मौसम, इन सात जिलों...

Uttarakhand weather: अगले 24 घंटे में करवट लेगा मौसम, इन सात जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, जानें अपने जिले का हाल

- Advertisement -

इंडिया न्यूज: (Weather will take a turn in the next 24 hours) देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में अगले 24 घंटे में बारिश हो सकती है।साथ ही इन इलाकों में बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी संभावना है।

खबर में खास:-

  • उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में बारिश हो सकती है

  • 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी

  • पर्वतीय इलाकों में बदलाव के चलते सोमवार को बारिश हुई

    उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी

Uttarakhand weather
file photo

उत्तराखंड में मौसम करवट लेने वाला है। मैदान से लेकर पहाड़ तक अगले 24 घंटे में बारिश के आसार है। देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी में बारिश होने की संभावना है। वहीं 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की पूरी संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

पर्वतीय इलाकों में मौसम में बदलाव

अगर बात पर्वतीय इलाकों की करें तो मौसम में बदलाव के चलते सोमवार को बारिश हुई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि चमोली के पांडुकेश्वर में सबसे अधिक 12.5 मिमी, नारायण आश्रम में सात मिमी, जौलजीबी में 6.5 मिमी, तपोवन में पांच मिमी, जखोली में 10 मिमी, मुंस्यारी में 8.4 मिलीमीटर, धारचूला में चार मिमी और ऊखीमठ में 2.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया अगले 24 घंटे में बारिश के साथ ही बिजली गिरने और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी संभावना है।

Also Read: UKPSC Exam: उत्तराखंड में PCS परीक्षा पर आयोग का नया फैसला, UPSC पैटर्न के साथ अब राज्य में हर साल होगी परीक्षा

SHARE
Aarti Bisht
Aarti Bisht
आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...
RELATED ARTICLES

Most Popular