इंडिया न्यूज, चंपावत (उत्तराखंड)।
14 Died in Champawat Accident : उत्तराखंड के चंपावत में एक बड़ी अनहोनी हो गई है। चंपावत जिले के डांडा क्षेत्र में बरात से लौट रहा एक वाहन खाई में गिर गया, जिसमें 14 बरातियों की मौत हो गई। हादसा चंपावत से करीब 65 किमी दूर हुआ। हादसे की सूचना पर पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तथा 14 शवों को खाई से बाहर निकाला। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर वाहन दुर्घटना में 16 में से 14 लोगों की मौत हो गई।
गंभीर रूप से घायल चालक और एक अन्य व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार वाहन में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि बीती रात 3 बजकर 20 मिनट के लगभग वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के बेटे मनोज सिंह की शादी में शामिल होने सभी गए थे।
(14 Died in Champawat Accident)
Also Read : Dhami will Repay Debt of CM Yogi : योगी का कर्ज उतारेंगे धामी, यूपी चुनाव में करेंगे प्रचार