India News (इंडिया न्यूज़),Procession Of Lord Ganesha: मंडल मुख्यालय पौड़ी में आयोजित गणेश महोत्सव का आज आनंत चतुर्दशी के अवसर पर तीर्थ नगरी देवप्रयाग के संगम स्थल पर भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन के साथ ही संपन्न हो जाएगा। आज शहर के लोअर बाजार स्थित गणेश चौथ हाल से स्वर्ण व्यापारियों तथा स्थानीय लोगों ने मिलकर रंगलाल उड़ते हुए स्थापित भगवान गजानन की शोभायात्रा निकाली। इस दौरान गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों के साथ गजानन के अगले बरस दोबारा लौटकर आने की कामना करते हुए भक्त भक्ति में शराबोर दिखे।
आयोजक मंडल ने बताया कि भगवान गणेश ज्ञान समृद्धि और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजे जाते हैं। गणेश चतुर्थी को भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना शहर के लोअर बाजार स्थित गणेश चौथ हाल में की गई थी। बताया कि आज विधिवत पूजा अर्चना और भोग लगाने के बाद गणेश भगवान की मूर्ति की शोभायात्रा शहर में निकाली गई। बताया कि शोभा यात्रा के बाद तीर्थ नगरी देवप्रयाग संगम स्थल पर भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जित किया जाएगा।
Uttarakhand News: युवाओं के लिए खुशखबरी! यूकेएसएसएससी दोबारा शुरू करेंगे इन 23 पदों पर भर्तियां