Bageshwar News: (Manskhand of Uttarakhand ranked first at the national level) प्रथम स्थान में रहने वाली उतराखंड राज्य कि मानसखंड नाम से विख्यात भव्य झांकी को पूरे उतराखंड के 13 जिलों में घुमाया जा रहा है।
दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस कि परेड़ में प्रथम स्थान में रहने वाली उतराखंड राज्य कि मानसखंड नाम से विख्यात भव्य झांकी को पूरे उतराखंड के 13 जिलों में घुमाया जा रहा है। इस बार कि झांकी में अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर मन्दिर और कोरबेट पार्क रामनगर के वन्य जीवों को उतराखंड कि झांकी में प्रमुखता से दिखाया गया है।
उतराखंड में भ्रमण पर चल रही मानसखंड नामक झांकी बागेश्वर पहुंची। झांकी को जिलाधिकारी बागेश्वर अनुराधा पाल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है।
झांकी को बागेश्वर के मुख्यालय से हरि झंडी दिखा कर रवाना किया गया। जिलाधिकारी बागेश्वर अनुराधा पाल ने कहा कि मानसखंड नामक झांकी बागेश्वर के तीनो ब्लॉक में भ्रमण करेगी। जिलाधिकारी बागेश्वर अनुराधा पाल ने बागेश्वर वासियों से मानसखंड झांकी कि फोटो जरूर खींचने कि अपील कि है।