INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़), BREAKING, Badrinath Dham (बद्रीनाथ धाम): बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के समीप दान मांगने के लिए बिना अनुमति के लगाए गए क्यूआर कोड के संबंध में बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। केदारनाथ धाम में भी ऐसा मामला सामने आया है, ऐसे में जल्द ही मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ये सभी जानकारी स्वयं उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने साझा की है।
A case has been registered against unknown people on the Tahrir of the Badrinath-Kedarnath Temple Committee in relation to the QR code installed without permission for seeking donations near Badrinath Dham. Such a case has also come to light in Kedarnath Dham, in which case… https://t.co/KRXPT4HgJO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 1, 2023
कल धाम में भागवान को चढ़ावा-चढ़ाने के लिए पेटीएम के माध्यम से ऑनलाइन किए जाने का मामला विवादों में आ गया। मंदिर समिति ने बिना जानकारी के यह व्यवस्था किए जाने पर आपत्ति जताते हुए जगह-जगह लगाए गए पेटीएम बोर्ड हटवाए तथा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई को भी कहा था। जिसके बाद प्रशासन गंभीरता में आया है।
ये भी पढ़ें:- Pushkar Singh Dhami: आज दिल्ली दौरे पर सीएम, पीएम मोदी से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा