उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिला प्रशासन ने जिले में बाघ के आतंक को देखते हुए रिखणीखाल व धूमाकोट तहसील के दर्जनों गांवों में शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है। इसके अलावा 17 और 18 अप्रैल को इन दोनों तहसीलों के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। डीएम पौड़ी, आशीष चौहान ने इसके निर्देश दिए हैं।
Uttarakhand | Pauri Garhwal district administration has imposed curfew in dozens of villages of Rikhanikhal and Dhumakot tehsils in view of tiger terror in the district from 7 pm to 6 am. Apart from this, schools & Anganwadi centres of these two tehsils will remain closed on 17… pic.twitter.com/SQhDO168kX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 17, 2023
धूमाकोट और रिखणीखाल तहसीलदारों को बाघ प्रभावित क्षेत्रों में डेरा डालने को कहा गया है। साथ ही बाघ से प्रभावित संवेदनशील घरों व परिवारों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। 13 व 15 अप्रैल को रिखणीखाल व धूमाकोट क्षेत्र में बाघ ने दो लोगों को मार डाला था। डीएम पौड़ी आशीष चौहान इसके निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें:- R.Madhavan: आर माधवन के बेटे ने मलेशिया में जीते 5 गोल्ड मेडल, एक्टर का आया रिएक्सन