India news (इंडिया न्यूज़), Breaking, देहरादून: चंपावत जिले में मूसलाधार बारिश होने से चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग किलोमीटर 106 स्वाला के निकट तेज बारिश के कारण लगातार मलवा आने से बन्द हो गया है। जिसे खोले जाने हेतु एनएच की मशीन तैनात है। लगातार मलवा आने से मशीन अभी कार्य नहीं कर पा रही है। राजमार्ग मैं कई वाहन व यात्री फसे डीएम चंपावत में एनएच के अधिकारियों को सावधानीपूर्वक राजमार्ग को खोलने के निर्देश जारी किए।
हाईवे पर रविवार की सुबह बाजपुल चाडा पिनौला, चंपावत व टैयापुल के पास भूस्खलन हो गया। जिसके चलते हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आने से रास्ता बंद हो गया। रास्ता बंद होने के कारण हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। जिसके बाद से हाईवे से मलबा हटाने का काम तुरंत शुरू कर दिया गया।
साथ ही मारवाड़ी पुल में बदरीनाथ धाम जाने वाले सभी वाहनों को रोक दिया गया। बता दें, हाईवे बंद होने से तीर्थ यात्री काफी परेशान रहे। न पानी की व्यवसथा और न ही खाने की व्यवस्था होने से यात्री भूखे प्यासे ही रास्ते पर बैठे रहे। रास्ता बंद होने के बाद भी कई श्रद्धालु सड़क पर ही भजनों पर झूमने लगे।
Also Read: Pushkar Singh Dhami: आज दिल्ली दौरे पर सीएम, पीएम मोदी से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा