India News (इंडिया न्यूज़), Breaking: चीन से सटे दारमा घाटी ग्राम बालिंग और दुग्तू के बीच आज ग्लेशियर टूट गई है। सड़क के बंद हो जाने से बहुत से गांव के लोग पंचाचूली में पर्यटक फंस गए हैं। हालांकि गनीमत ये रही की इसका कोई जान माल का नुक्सान नही हुआ है। ग्राम धातु के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि वे 7 लोग गांव की ओर जा रहे थे।
उसी वक्त अचानक ऊपरी लौखुंग नाले का ग्लेशियर टूटने लगा। ग्लेशियर टूटता देख सभी लोगो ने आपनी जान बचाई। लोगो ने बताया कि ग्लेशियर लगभग 20 मीटर के एरिया में आया है। मौके पर ही घटना की सूचना कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को दी गई।
अधिकारियों के अनुसार अगलें 2 दिन तक रास्ता बन्द रहनें की उम्मीद है। अधिकारियों ने आगें कहां की मौसम के साफ होते ही सड़क को साफ करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
Also Read: Uttarakhand News: अवैध उगाही करते कथित ख़ादिम का वीडियो वायरल, पूरे विश्व से आते है लोग