Gangotri Dham: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। प्रदेश के गंगोत्री धाम में ताजा हिमपात हो रहा है। गंगोत्री मंदिर परिसर और आसपास का इलाका बर्फ की सफेद परत से ढका हुआ है। 22 अप्रैल को गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे, जिसके कारण मौसम के आचानक बदलनें से परेशानी भी बढ़ सकती है।
सुबह से हो बर्फबारी के कारण मंदिर परिसर और आसपास का इलाका बर्फ की सफेद परत से ढका हुआ है। नजारा वाकई मन मोहनीय है, लेकिन 22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए बदलता मैसम परेशानिया खड़ी कर सकता है।
बर्फबारी के कारण श्री आदिश्वर मंदिर के आगे 2 फूट तक बर्फ जमा हो गया है। जो की देखने में काफी खूबसूरत लगा।
मौसम विभाग की ओर से पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें:- Uttarakhand News: चारधाम यात्रा की पूरी तैयारियां पूर्ण, 22 अप्रैल से विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का प्रारम्भ