(Due to irregularities and improvement in the examination): चमोली (Chamoli) के श्री देव सुमन परिसर में गोपेश्वर के छात्रों ने कुलपति और प्रचार्य का पुतला फूका। अंक तालिकाओं में गड़बड़ी होने और इसके सुधार के लिए अनेक बार छात्रों द्वारा मांग कि गयी। लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।
उत्तराखंड के चमोली में आज छात्रों ने कुलपति और प्रचार्य का पुतला फूका। बता दें कि छात्र छात्राओं की अंक तालिकाओं में गड़बड़ी होने और इसके सुधार के लिए अनेक बार छात्रों द्वारा मांग किये जाने पर भी सुधार नहीं किया गया है। जिसके चलते छात्रों को मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा।
चमोली के श्री देव सुमन परिसर गोपेश्वर के छात्रों ने प्रदर्शन कर श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति और महाविद्यालय गोपेश्वर के प्रचार्य का पुतला फूका । गुरूवार को छात्र संघ अध्यक्ष अंशूल भंडार, महासचिव नीतीन नेगी ने कहा कि परीक्षा में गड़बड़ी होने को लेकर कितनी बार इसके खिलाफ आवाज उठाई।लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके बाद नाराज छात्रों ने प्रदर्शन कर कुलपति और प्राचार्य का पुतला दहन किया व आक्राश व्यक्त किया। इस मौके पर विवि प्रतिनिधि लक्ष्मण गडिया, सौरभ, विपिन, कमल पुरोहित, सुमित, अजय, तनिष्का भंडारी ज्योती आदि छात्र-छात्रा मौजूद थे।