चंपावत (Champawat) जिले में बढ़ रहे बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग ने कमर कस ली है। वन विभाग के द्वारा बंदर पकड़ो अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत लोहाघाट चंपावत व बूम रेंज से बंदरों को पकड़ा जा रहा है।
खबर में खास:
मालूम हों जिले में बंदरों के द्वारा किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया जाता है। बंदरों के आतंक से किसान काफी ज्यादा परेशान है। इसके अलावा बंदरों के द्वारा कई महिलाओं व बच्चों को काटकर घायल किया जा चुका है। लोगों के द्वारा कई बार वन विभाग से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग करी गई थी। इसके बाद वन विभाग द्वारा बंदर पकड़ो अभियान शुरू कर दिया गया है।
लोहाघाट रेंज के रेंजर दीप जोशी ने बताया कि डीएफओ चंपावत के आदेश पर मथुरा से बंदर पकड़ने वाली टीम में बुलाई गई है। जिनके द्वारा लोहाघाट नगर क्षेत्र से अभी तक पिंजरा लगाकर 67 बंदर पकड़े जा चुके हैं और लगातार अभियान जारी है।
उन्होंने लोगों से बंदरों की सूचना वन विभाग को देने की अपील की ताकि टीम भेजकर बंदरों को पकड़ा जा सके। वही डीएफओ चंपावत ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत अभी तक जिले से ढाई सौ बंदरों को पकड़कर रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है और एक बंदर को पकड़ने में लगभग ₹429 का खर्च आ रहा है। डीएफओ ने कहा कि अभियान लगातार जारी है। वही बंदरों को पकड़ जाने से जनता काफी राहत महसूस कर रही है।
READ ALSO: राज्य स्तरीय सरस मेले का 19 मार्च को CM धामी करेंगे शुभारंभ, लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा