इंडिया न्यूज: (CM Dhami will inaugurate Purnagiri fair) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज चम्पावत जिले के टनकपुर में मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ करेंगे। जिसके बाद पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शारदा नदी में राफ्टिंग भी करेंगे।
चम्पावत जिले के टनकपुर में 51 शक्तिपीठों में एक शक्ति पीठ पूर्णा पर्वत में मां पूर्णागिरि मेले का 9 मार्च जून तीन महीने तक चलने वाले मेले का आज आगाज होने जा रहा है। बती दें, सीएम पुष्कर सिंह धामी मेले का सुबह 10:30 से 11:00 के बीच शुभारंभ करंगे। जिसके बाद से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से शारदा नदी में राफ्टिंग भी करेंगे।
वहीं, चंपावत डीएम नरेंद्र भंडारी का कहना है कि यहां लगने वाला मेला काफी प्रसिद्ध है। चंपावत डीएम ने बताया पिछले साल लगभग 35 लाख श्रद्धांलुओं ने 3 महीने में मां पूर्णागिरि के दर्शन किए थे। उसको ही ध्यान में रखते देखते हुए इस बार भी श्रद्धालुओं की हर सुविधा की तैयारियां की जा रही हैं। जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो।
Also Read: Health Tips: होली पर इन रंगो से रहे सावधान,हो सकती है स्वास्थ्य संबंधी समस्या, ऐसे बरतें सावधानियां