होम / Champawat News: डीएम ने शारदा नदी के दुर्घटनाग्रस्त स्थलों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश

Champawat News: डीएम ने शारदा नदी के दुर्घटनाग्रस्त स्थलों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश

• LAST UPDATED : March 29, 2023

इंडिया न्यूज: (DM inspected the accident sites of Sharda river) टनकपुर में बीते दिनों शारदा नदी में हुई घटना को लेकर डीएम चम्पावत ने स्थलों का जायजा लिय़ा। इस दौरान उन्होंने बूम स्थित फड़ ठेला लगाने वाले व्यापारियों से बात चीत कर उनका हाल चाल जाना। साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

खबर में खास:-

  • बीते दिनों शारदा नदी में घटना को लेकर डीएम चम्पावत ने स्थलों का जायजा लिय़ा
  • व्यापारियों से बात चीत कर उनका हाल चाल जाना
  • जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
  • जिलाधिकारी ने कहा सुरक्षा की दृष्टि से स्थानों में स्पीड ब्रेकर लगाए गए

व्यापारियों से बात चीत कर उनका हाल चाल जाना

डीएम चम्पावत नरेंद्र सिंह भंडारी और एसपी अमित श्रीवास्तव नें टनकपुर में विगत दिनों शारदा नदी में हुई घटना स्थलों का संयुक्त निरिक्षण किया। डीएम भंडारी ने टनकपुर में शारदा घाट से लेकर पूर्णागिरि मार्ग में पड़ने वाले बूम वाहन पार्किंग, ठूलीगाड़ पार्किंग और शारदा नदी के किनारे स्नान कर रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु मुआयना किया गया। उन्होंने एएमए जिला पंचायत को शारदा नदी में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं हेतु विभिन्न प्रकार के चेतावनी बोर्ड, जागरूकता पोस्टर, फ्लेक्सी लगाने के निर्देश दिए साथ ही इरिगेशन विभाग को स्नान करने वाले श्रद्धालुओं हेतु सुरक्षा की दृष्टि से नदी किनारे शीघ्र ही चेन/जंजीर लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान चरण मंदिर के समीप नदी के आस पास डीएम ने जागरूकता पोस्टर, बैनर, फ्लेक्सी शीघ्र ही लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम भंडारी ने बूम स्थित फड़ ठेला लगाने वाले व्यापारियों से बात चीत कर उनका हाल चाल जाना।

जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

जिलाधिकारी द्वारा फड़ व्यापारियों से जानकारी लेते हुए उनसे पूछा कि कोई उनसे किसी प्रकार की अवैध वसूली तो नहीं कर रहा है, जिस पर फड़ व्यवसाईयो ने बताया कि इस प्रकार की अवैध वसूली की कोई घटना नहीं हो रही है। निरीक्षण कर रही संयुक्त टीम द्वारा पूर्व में हुए बस हादसे वाली जगह ठुलीगाड़ बस स्टेण्ड और चरण मन्दिर के समीप सीम चूका मार्ग में पड़ने वाली शारदा नदी में हुए हादसे वाली जगहों का भी स्थलीय निरिक्षण किया। इस दौरान घटनास्थलो पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को सुरक्षा संबंधित जागरूकता, चेतावनी बैनर, फ्लेक्सी लगाए जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

सुरक्षा की दृष्टि से स्थानों में स्पीड ब्रेकर लगाए गए

इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा की दृष्टि से टनकपुर, पूर्णागिरी क्षेत्र अंतर्गत ब्रेकर विभिन्न स्थानों में स्पीड लगाए गए है और आवश्यकता अनुसार जिन स्थानों में स्पीड ब्रेकर की जरूरत होगी वहा भी स्पीड ब्रेकर लगाए जाएंगे। मालूम हों टनकपुर में चल रहे पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालु स्नान के दौरान या सेल्फी लेने के चक्कर में शारदा नदी में डूब कर अपनी जान गवा चुके हैं। इस दौरान उप जिला अधिकारी सुंदर सिंह, सीओ अविनाश वर्मा, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, एएमए जिला पंचायत भगवत पाटनी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Also Read: Ramnagar News: CM धामी आज भी रामनगर दौरे पर, 58 करोड़ रूपये की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox