इंडिया न्यूज: (SDM and Tehsil personnel sang Holi standing with the local people) लोहाघाट में रविवार को खड़ी होली का आयोजन किया। होली आयोजन में पहुंची एसडीएम रिंकू बिष्ट ने सभी क्षेत्र वासियों को होली की शुभकामनाएं दी।
लोहाघाट की एसडीएम(SDM) रिंकु बिष्ट ने तहसील परिसर लोहाघाट(Lohaghat) में खड़ी होली का आयोजन किया। रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता के नेतृत्व में आई होलीयारो की टीम के साथ एसडीएम(SDM) रिंकू बिष्ट, लोहाघाट तहसीलदार विजय गोस्वामी, तहसीलदार चंपावत ज्योति धपवाल सहित तहसील कर्मियों ने खड़ी होली का शानदार गायन किया। वहीं एसडीएम(SDM) रिंकु बिष्ट ने सभी क्षेत्रवासियों से शांतिपूर्ण तरीके से भाईचारे के प्रतीक होली पर्व को मनाने की अपील करी तथा क्षेत्र वासियों को होली की शुभकामनाएं दी।
एसडीएम(SDM) रिंकु बिष्ट ने कहा इस प्रकार के आयोजनों से जनता व प्रशासन के बीच की दूरियां कम होती है। वहीं होली गायन में महिला और पुरुषों के द्वारा एक से बढ़कर एक काली कुमाऊं की खड़ी होली का गायन किया गया। होली गायन के बीच आई बारिश की फुहारों ने होली की मस्ती को दोगुना कर दिया। होलीयार बारिश की फुहारों के बीच होली गायन का आनंद उठाते रहे। इस मौके पर एडीएम हेमंत वर्मा ,प्रह्लाद सिंह मेहता ,डीडी पांडे एडवोकेट ,नवीन मुरारी ,ललित खोलिया ,राजस्व उप निरीक्षक राकेश पंगरिया, गोविंद बल्लभ ,नारायण दत्त जोशी, किरन पुनेठा, सुशीला बोहरा सरोज पुनेठा ,डॉक्टर सुमन पांडे राज गढ़कोटी आदि मौजूद रहे।