India News(इंडिया न्यूज़), Champawat News: लोहाघाट उपजिला चिकित्सालय में कार्यरत रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश पर जाने के बाद जिला चिकित्सालय चंपावत से आए व रेडियोलॉजिस्ट ने अल्टासाउंड किए। इस दौरान दूर दराज क्षेत्र से आई 40 गर्भवती महिलाओं व मरीजों के अल्ट्रासाउंड किए गए।
बुधवार को सीएमओ चंपावत डॉ. के के अग्रवाल के निर्देश पर चम्पावत जिला चिकित्सालय में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. प्रदीप बिष्ट ने लोहाघाट आकर अल्ट्रासाउंड सेवा दी। बीते करीब नौं दिनों से लोहाघाट चिकित्सालय की रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश पर जाने से उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट में अल्ट्रासाउंड सेवाएं ठप हो गई थी। जिसमें रोजाना दूर दराज से आने वाली कई गर्भवती महिलाओं को अस्पताल आकर वापस लौटना पड़ रहा था।
नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा और राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी , सभासद राजकिशोर साह व नगर के अन्य लोगों ने समस्या को सीएमओ और डीएम के समक्ष रखा। जिस पर सीएमओ ने लोहाघाट के रेडियोलॉजिस्ट का स्वास्थ्य ठीक होने तक सप्ताह में बुधवार और शुक्रवार को लोहाघाट में चम्पावत से रेडियोलॉजिस्ट भेजने पर सहमति जताई। अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली तथा डीएम चंपावत व सीएमओ चंपावत को धन्यवाद दिया।