इंडिया न्यूज: (Fare rates for Chardham Yatra released afresh) चारधाम यात्रा को लेकर एक बार फिर राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में किराये की दरों को दोबारा से जारी किया गया है। जिसमे आरटीओ (RTO) द्वारा बताया कि मैदानी क्षेत्रों में 16 रुपये प्रति किमी और वहीं पर्वतीय इलाकों में 18 रुपये प्रति किमी की दर से किराया तय किया जाएगा।
उत्तराखंड में अगले महीने से चारधाम यात्रा शुरु होने जा रही है। जिसे लेकर शासन और प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। तीर्थयात्रियों को किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो सरकार का इस पर पुरा ध्यान है। जिसे लेकर यात्रियों के रहने से उनके किराया तक का इंतजाम कर दिया गया है। बता दें, राज्य परिवहन प्राधिकरण ने किराये को लेकर अपनी बैठक की। जिसमे किराये की दरों को दोबारा से जारी किया गया है।
वहीं आरटीओ शैलेश तिवारी ने बताया सभी वाहन चालकों को तीर्थयात्रियों को किराये की सूची मुहैया करानी होगी। उसके साथ ही किराये के नए दरों की सूची भी वाहन पर चस्पा करनी होगी। अगर कोई भी चालक तीर्थयात्रियों से ज्यादा किराया वसूलेगा तो उस के वाहन को सीज कर लिया जाएगा। वाहन संचालक तीर्थयात्रियों से किराये के साथ ही प्रतीक्षा भाड़ा भी ले सकेंगे। बता दें, पहले दो घंटे के लिए 50 और दो घंटे के बाद हर घंटे के लिए 50 रुपये प्रतीक्षा भाड़ा लिया जा सकेगा।
आरटीओ द्वारा बताया गया की तीर्थयात्रियों को 80 किमी से कम संचालन होने पर भी अब कम से कम 80 किमी का किराया देना होगा। और इससे अधिक के लिए प्रति किमी की दर से किराया तय है। तीर्थयात्रियों को आठ घंटे तक कोई प्रतीक्षा भाड़ा नहीं देना होगा। एक दिन में 200 किमी से अधिक चलने पर भी प्रतीक्षा भाड़ा नहीं वसूला जाएगा।
Also Read: Haridwar News: आधुनिकता के दौर में विलुप्त होती शाही सवारी, जीवन यापन करना भी हुआ मुश्किल