India News(इंडिया न्यूज़), Chardham Yatra 2023: उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा में आनें वालें श्रद्धालुओं के लिए एक खुशखबरी है। यात्रा में आनें वाले श्रद्धालुओं को उनकी भाषा में स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारी मिल सकेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिए निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने हिंदी व अंग्रेजी के साथ ही तमिल, मलयालम, तेलगु, कन्नड़, गुजराती, पंजाबी, बांग्ला, उडिय़ा तथा मराठी में स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
उत्तराखंड के हर जिलें व गांव में इससें संबधी व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा, जिस्सें यात्रियों को इस संबंध में जानकारी मिल सके। इसके साथ ही दिए गए दिशा-निर्देश पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर भी हिंदी व अंग्रेजी के अतिरिक्त इन 9 भाषाओं में भी देखे जा सकेंगे। इसके अलावा पर्यटन विभाग भी प्रदेश के दार्शनिक पर्यटन स्थलों की सूची अन्य प्रादेशिक भाषाओं में वेबसाइट के साथ ही जिलों में भी जारी करेगा।
22 अपैल से प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। जिसके लिए सरकार ने हर तरह की तैयारियां भी कर चूकी है। यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में यह बात आई कि देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले यात्रियों को इन स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों की पूरी जानकारी नहीं है। जिसके चलतें सरकार ने इन दिशा-निर्देश को जारी किया है।
चारधाम यात्रा के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से यात्री आते हैं। चारधाम उच्च हिमालयी क्षेत्र में हैं। यहां यात्री ठंड, कम आद्र्रता व कम आक्सीजन आदि से प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे में उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के लिए 9 भाषाओं में भी स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। सभी जिलाधिकारियों को कहा गया है कि वे इसका व्यापाक प्रचार प्रसार करें।
चारधाम यात्रा पर आनें वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए थे। जो की निम्न है:-
ये भी पढ़ें:- Uttarkashi News: छोटी-सी चूक ना जान गवाने की वजह! गाड़ी बैक करते वक्त 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, हादसे में एक व्यक्ति की मौत