India News(इंडिया न्यूज़), CHARDHAM YATRA: प्रदेश में चल रही चारधाम यात्रा में 16 दिनों में अब तक 5.51 लाख से भी अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके है। जैसा की हम सभी जानते है बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री में लगातार बर्फबारी हो रही है। इसके बावजूद रिकॉर्ड तोड श्रद्धालुओं भीड़ देखने को मिल रही है।
पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते दिन चारों धाम में 46280 श्रद्धालु दर्शन कर चुके है। जिनेमें बदरीनाथ धाम में 10025, केदारनाथ धाम में 21014, गंगोत्री में 8453 व यमुनोत्री धाम में 6787 श्रद्धालु दर्शन कर चुके है।
केदारनाथ धाम(Kedarnath) में पड़ रही भारी बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा के पंजीकरण 15 मई तक के लिए रोक दी गई है। निदेशक पर्यटन ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। इसी के चलतें 15 मई तक यात्रा पर रोक रहेगी लेकिन जो यात्री पहलें पंजीकरण करवा चुके हैं वे यात्रा कर सकेंगे।