होम / Children Vaccination Started in Uttrakhand : 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू, उत्तराखंड में 3.92 लाख बच्चों को मिलेगा सुरक्षा कवच

Children Vaccination Started in Uttrakhand : 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू, उत्तराखंड में 3.92 लाख बच्चों को मिलेगा सुरक्षा कवच

• LAST UPDATED : March 16, 2022

इंडिया न्यूज, देहरादून।

Children Vaccination Started in Uttrakhand : उत्तराखंड में 12 से 14 आयु वर्ग के 3.92 लाख बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव का सुरक्षा कवच मिलेगा। बुधवार से प्रदेश भर में इस आयु के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को चार लाख से अधिक कार्बेवैक्स टीके भेज दिए हैं। (Children Vaccination Started in Uttrakhand)

स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूलों, अस्पतालों में बच्चों को कार्बेवैक्स वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। इसके अलावा पहले से चल रहे टीकाकरण केंद्रों पर बच्चों के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है। विभाग ने 3.92 लाख बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। इस आयु वर्ग में सबसे अधिक हरिद्वार में 79650 बच्चे हैं।

28 दिन बाद लगेगी दूसरी डोज (Children Vaccination Started in Uttrakhand)

ऊधमसिंह नगर जिले में 70974 बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। सबसे कम रुद्रप्रयाग में 8325 बच्चे हैं। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप मर्तोलिया का कहना है कि सभी जिलों को कार्बेवैक्स टीके भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि पहली डोज लगने के 28 दिन के बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी। (Children Vaccination Started in Uttrakhand)

प्रदेश में 15 से 18 आयु के 6.28 लाख किशोरों में से 61 प्रतिशत को कोवाक्सिन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 75 प्रतिशत से अधिक को पहली डोज लगी है। 18 वर्ष से ऊपर वालों को 102.5 प्रतिशत को पहली और 95 प्रतिशत को  दोनों डोज लगाई जा चुकी है। इसके अलावा 74 प्रतिशत लाभार्थियों को एहतियाती डोज लगाई गई है।

(Children Vaccination Started in Uttrakhand)

Also Read : Godiyal said Modi Yogi Raised Muslim Issue : बोले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, मोदी-योगी ने दी मुस्लिम मुद्दे को हवा

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox