होम / Dehradun News: 85वें कांग्रेस महाधिवेशन में करन माहरा के बयान पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

Dehradun News: 85वें कांग्रेस महाधिवेशन में करन माहरा के बयान पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

• LAST UPDATED : February 26, 2023

इंडिया न्यूज: (The round of allegations and counter-allegation) छत्तीसगढ़ में आयोजित कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के संबोधन को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो चुका है। जहां बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक का कहना है कि पहले कांग्रेस
अपने साथ जुड़े पूजी पतियों की लिस्ट को सामने करें।

खबर में खास:-

  • उत्तराखंड की सियासत में आरोप और प्रत्यारोप का दौर शुरू

  • बीजेपी की बौखलाहट सामने आ रही- शीशपाल सिंह बिष्ट

  • हनी पाठक बोली कांग्रेस अपने साथ जुड़े पूजी पतियों की लिस्ट सामने करें

उत्तराखंड की सियासत में आरोप और प्रत्यारोप का दौर शुरू

छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस के तीन दिवसीय महाधिवेशन का आज आखिरी दिन दिन है। जिसके चलते रविवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत सब ने अपने अनुभवों को भी साझा किया। वहीं आयोजित कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन के दौरान उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भी सभा को संबोधन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश में विभाजन कारी, जनविरोधी और पूंजीपतियों की हितेषी सरकार के विरुद्ध समस्त देशवासियों से एकजुट होने के बयान को लेकर उत्तराखंड की सियासत में आरोप और प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

बीजेपी की बौखलाहट सामने आ रही

जहां बीजेपी द्वारा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक का कहना है कि पहले कांग्रेस को चाहिए कि वह अपने साथ जुड़े पूजी पतियों की लिस्ट को सामने करें। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा बीजेपी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा का बयान भारतीय जनता पार्टी के गले नहीं उतर रही है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी बौखलाई हुई है। उन्होंने कहां आज के समय में बीजेपी सरकार में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रहा है। इस वजह से प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा द्वारा कही गई बात पर बीजेपी की बौखलाहट सामने आ गई है।

Also Read: Mussoorie News: परिवार में मतभेद होते हैं, परंतु मन भेद नहीं, जिसको परिवार के लोग ही दूर करते हैं- पंकज छेत्री

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox