(Women Congress workers going to Secretariat clash with police): राजधानी देहरादून (Dehradun) में चल रहे बेरोजगारों के धरना प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस ने सचिवालय कूच किया। कांग्रेस महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि धामी सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
उत्तराखंड में लगातार चल रहा पेपर लीक मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कई दिनों से राजधानी देहरादून में युवाओं द्वारा धरना प्रदर्शन को लेकर बवाल मचा हुआ है। जिसपर अब विपक्ष भी सरकार पर हमलावर बना हुआ है। बता दें कि युवाओं की आवाज बनी कांग्रेस लगातार सचिवालय कूच कर रही है। पिछले 6 दिनों से कांग्रेस बेरोजगारों के समर्थन में खड़ी दिखाई दे रही है। जिसके चलते कांग्रेस पार्टी भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग और बॉबी पवार को तत्काल रिहा करने को लेकर सरकार पर दबाव बनाए हुए है। वहीं बेरोजगारों पर लगी तमाम धाराओं के चलते भी पुरजोर विरोध करने में लगी हुई है।
प्रदेश में आज भारी संख्या में कांग्रेस महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला की अध्यक्षता में प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने सचिवालय कूच किया। प्रदर्शन के दौरान ज्योति रौतेला ने कहा कि सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। धामी सरकार बेरोजगार युवाओं की सीबीआई जांच और तमाम धाराएं व बॉबी पवार की रिहाई को लेकर तत्काल संज्ञान में लाए। अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो महिला कांग्रेस पार्टी ऐसे ही सरकार का विरोध करती रहेगी।