होम / G-20 Summit: यात्री कृपया ध्यान दें, जी-20 समिट के कारण दिल्ली के कई रूट डायवर्ट, पढ़ ले ये खबर नहीं तो झेलनी पड़ सकती परेशानी

G-20 Summit: यात्री कृपया ध्यान दें, जी-20 समिट के कारण दिल्ली के कई रूट डायवर्ट, पढ़ ले ये खबर नहीं तो झेलनी पड़ सकती परेशानी

• LAST UPDATED : September 7, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),G-20 Summit: दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली में आयोजीत होने वाले जी-20 समिट के चलते आने वाले 9 और 10 सितंबर को कई मार्गों को रूट डायवर्ट किया गया है। उत्तराखंड से दिल्ली की और आने वाले यात्रियों को इन दो दिनों में असुविधा न हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इस संबंध में जानकारी दी।

विदेशों के राष्ट्राध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य हस्तियों का होगा आगमन

इसके साथ ही उन्होनें अपेक्षा की कि इस बारें में ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि आम लोग अनावश्यक परेशानियों झेलने से बच सकें। नई दिल्ली में 2 दिन चलने वाले जी-20 में विदेशों के राष्ट्राध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य हस्तियों का आगमन रहेगा। जिस संबंध में पुलिस की ओर से व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं और आवश्यक पाबंदियों व नियमों के पालन लोगों से कराया जा  रहा है।

ट्रैफिक वर्चुअल हेल्प डेस्क का किया जा रहा संचालन

इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र भेज आग्रह एवं अपेक्षा की कि जनता को इस संबंध में पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि जनता को इस संबंध में दिल्ली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आईईसी अभियान से अवगत कराएं ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़ें। साथ ही उन्होंने बताया कि ट्रैफिक वर्चुअल हेल्प डेस्क का संचालन भी traffic.delhipolice.gov.in/dtpg20info किया जा रहा है।

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी

मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला टीनूबू नई दिल्ली क्षेत्र में ली मेरिडियन होटल में ठहरे हैं वहां सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। उनके सुरक्षा के लिए पहला घेरा नाइजीरिया के सुरक्षाकर्मियों का है। जिस फ्लोर पर उनका कमरा है वहां किसी अन्य के आने जाने की इजाजत नहीं है।

होटलों में सुरक्षा सख्त

जिन होटलों में मेहमान आ गए हैं, वहां सुरक्षा का पहरा और सख्त कर दिया गया है। सुरक्षा का पहला घेरा संबंधित देश के राष्ट्राध्यक्ष के सुरक्षाकर्मियों का बनाया गया है। उसके बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का पहरा कड़ा कर दिया है। बिना पास के किसी को भी होटल में आवाजाही की इजाजत नहीं दी जा रही है। होटलों में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। जिन होटलों में राष्ट्राध्यक्ष ठहरेंगे या आ गए हैं, वहां किसी अन्य के आने जाने की इजाजत नहीं है।

कई होटलों में अब भी पर्यटक ठहरे हुए हैं उनको होटल की बुकिंग दिखाने पर ही आने जाने की इजाजत है। वहीं, आज रात 12 बजे से नई दिल्ली क्षेत्र के होटलों में पहले से ठहरे पर्यटक कहीं भी सामान्य तौर पर घूमने नहीं जा सकेंगे यानी उन्हें होटले के अंदर ही रहना होगा। कई होटलों में ऐसे लोग हैं जो वर्षों या महीनों से एक ही होटल में रहते हैं, उन्हें होटल वालों ने रहने दिया है। लेकिन, जब भी राष्ट्राध्यक्ष या संबंधित प्रतिनिधिमंडल का आना जाना होगा तो वे अपने कमरे में ही बंद रहेंगे।

ALSO READ: Chardham Yatra: फर्जी वेबसाइटों से सावधान! एसआईटी ने 43 वेबसाइटों को कराया ब्लॉक, पुलिस के गिरफ्त में तीन आरोपी, जानें पूरी खबर 

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में गर्मी ने किया बेहाल, आज हल्की बूंदाबांदी के आसार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox