होम / G-20 Summit Ramnagar: दूसरे दिन रोग नियंत्रण और महामारी से निपटने पर होगा मंथन, CM धामी भी करेंगे शिरकत

G-20 Summit Ramnagar: दूसरे दिन रोग नियंत्रण और महामारी से निपटने पर होगा मंथन, CM धामी भी करेंगे शिरकत

• LAST UPDATED : March 29, 2023

इंडिया न्यूज: (discussion on disease control and dealing with the epidemic) जी-20 सम्मेलन की तीन दिवसीय बैठक में विशेषज्ञ बीमारी की रोकथाम और महामारी से बचाव को लेकर चिंतन-मंधन करेंगे।

खबर में खास:-

  • जी-20 सम्मेलन की तीन दिवसीय बैठक में विशेषज्ञ बीमारी की रोकथाम
  • 20 देशों के मुख्य विज्ञान सलाहकार चार एजेंडों पर मंथन करेंगे
  • मुख्य वैज्ञानिक इन एजेंडो पर खास मंत्रणा करेंगे

मुख्य विज्ञान सलाहकार चार एजेंडों पर मंथन करेंगे

जी-20 सम्मेलन की तीन दिवसीय समिट मंगलवार से शुरू हो गई है। जिसके चलते आज यानी बुधवार को 20 देशों के मुख्य विज्ञान सलाहकार चार एजेंडों पर मंथन करेंगे। जिसमे की स्वास्थ्य को भी एक अहम मुद्दा दिया गया है। सम्मेलन के दौरान विशेषज्ञ बीमारी की रोकथाम और महामारी से बचाव को लेकर चिंतन-मंधन करेंगे। इसी के साथ मंगलवार को वैज्ञानिकों का पंतनगर, रुद्रपुर से लेकर रामनगर अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। और सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है।

बता दें, बुधवार को सुबह नौ बजे से ढिकुली के ताज रिजॉर्ट में कांफ्रेंस शुरू हो गई है। जिसमे 20 देशो के मुख्य वैज्ञानिक इन एजेंडो पर खास मंत्रणा करेंगे-

1- पहले एजेंडे में रोग नियंत्रण एवं महामारी से निपटने की बेहतर तैयारी के लिए ‘वन हेल्थ’ में अवसर पर मंथन होगा।

2- दूसरा मुद्दा पूरी दुनिया तक विज्ञान से जुड़ी जानकारियां शुलभ , त्वरित और निःशुल्क कैसे पहुंचे इस पर मंथन होगा।

3- तीसरे एजेंडे का विषय विश्व स्तर के प्रयासों के बीच विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विविधता, समानता और समावेश पर वैश्विक नीति तैयार करना होगा ।

4- चौथे एजेंडे के तहत वैश्विक विज्ञान सलाहतंत्र को मजबूत करने पर अहम चर्चा होगी ।

सीएम धामी भी शाम को शिरकत करेंगे

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सराहनीय प्रयासों से पूरी दुनिया के लोगों के लिये आवश्यक विषयो पर उत्तराखंड के रामनगर में दुनिया मुख्य वैज्ञानिकों की सलाह और मंत्रणा होगी । जिसमे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शाम को शिरकत करेंगे। इसके साथ ही विश्व के वैज्ञानिकों के साथ रात को डिनर करेंगे।

Also Read: Dehradun News: मेयर सुनील उनियाल गामा पर संपत्ति खुलासे के बाद, कांग्रेस का सरकार पर हमला, बचाव में आई भाजपा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox