इंडिया न्यूज: (Unique style of women of Ramnagar) उत्तराखंड के रामनगर में होने वाले जी-20 सम्मेलन कल से शुरू हो चुका है। बता दें कि पंतनगर से रामनगर पहुंचने पर रामगर के लखनपुर चौक पर सैकड़ों महिलाओं ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक वेशभूषा में हाथों पर तिरंगा लेते हुए डेलिगेट्स का तिरंगा दिखाते हुए जोरदार स्वागत किया।
बता दें कि उत्तराखंड के रामनगर में 28 से 30 मार्च तक चलने वाली जी-20 समिट कल से शुरू हो चुका है। आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए रामनगर में पूरी तैयारी की गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस मौके पर रामनगर पहुंचें। शाम को रामनगर में राउंड टेबल कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस बैठक के लिए जी-20 देशों एवं मित्र देशों के 56 डेलीगेट्स पहुंचे हैं। कल दोपहर डेढ़ बजे जी-20 समिट के लिए विदेशी और भारतीय डेलीगेट्स को लेकर विमान पंतनगर पहुंचा। इसके साथ ही स्वागत कार्यक्रम के बाद लंच के लिए सभी को रुद्रपुर ले जाया गया। लंच के बाद सभी मुख्य बैठक स्थल रामनगर के लिए रवाना हुए। जहां रामनगर में ये डेलीगेट्स कल शाम 5बजे पहुंचे ।
वहीं, रामनगर के लखनपुर चोक पर सैकड़ों महिलाओं विदेशी मेहमानों का उत्तराखंड की वेशभूषा में हाथों पर तिरंगा लहराते हुए जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान महिलाओं में काफी खुशी और मेहमानों के स्वागत का काफी उत्साह दिखाई दिया। उन्होंने कहाँ कि उनके रामनगर के लिए गर्व की बात है कि जी-20 का सम्मेलन उनके रामनगर में हो रहा है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले विदेशी मेहमानों का हम सभी लोगों ने उत्तराखंडी वेशभूषा पहनकर उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराने का प्रयास किया है और वह बहुत खुश हैं कि विदेशी मेहमान हमारे रामनगर में आए हैं।