India News(इंडिया न्यूज़),Ganga Dussehra: प्रदेश में गंगा दशहरा, निर्जला एकादशी स्नान पर्व और वीकेंड को लेकर हरिद्वार पुलिस ने यातायात प्लान जारी कर दिया है। 7 दिन तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्नान पर और विकेंड पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यातायात प्लान जारी कर दिया गया है। इसे 30 मई की शाम 4:00 से 5 जून की रात 10:00 बजे तक ये प्लान शहर लागू रहेगा।
दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर के लिए रूट और पार्किंग की व्यवस्था
- दिल्ली- मेरठ- मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन नारसन- मंगलौर- कोर कॉलेज- ख्याति ढाबा- गुरुकुल कांगड़ी- शंकराचार्य चौक से होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगे। अलकनन्दा- दीनदयाल – पंतद्वीप- चमगादड़ टापू में वाहन पार्क किए जाएंगे।
- दबाव बढ़ने पर नारसन- मंगलौर- कोर कॉलेज- ख्याति ढाबा- गुरुकुल कांगड़ी- सर्विस लेन- सिंहद्वार- देश रक्षक तिराहा बुढ़ीमाता- श्रीयंत्र पुलिया से बैरागी कैंप पार्किंग में वाहनों को भेजा जाएगा।
- अत्यधिक दबाव होने पर नारसन- मंगलौर-नगलाइमरती-लक्सर-फेरूपुर-जगजीतपुर-एसएम तिराहा- शनिचौक- मातृ सदन पुलिया से बैरागी कैंप पार्किंग में वाहनों कोभेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Bajpur: खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिला महिला का शव, दुष्कर्म की आशंका, जानें खबर