Government job recruitment
इंडिया न्यूज़, उत्तराखंड (Uttarakhand)। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए उत्तराखंड सरकार की तरफ से नयी भर्ती निकाली गई है। उत्तराखंड जेल वार्ड में यह भर्ती निकाली गई है। 12वीं पास युवा इस भर्ती के लिए आवेदन भर सकते हैं। भर्ती में 200 से ज्यादा रिक्त स्थान भरे जायेंगे। तो आइये जानते भर्ती के बारे में पूरी जानकारी।
5 दिसंबर है आखिरी तारीख
उत्तराखंड जेल वार्ड भर्ती अभियान के तहत यह भर्ती निकाली गई है। भर्ती के अंतर्गत कुल 238 खाली पद भरे जाएंगे। भर्ती में 214 रिक्तियां जेल बंदीरक्षक पुरुष के लिए जबकि 24 रिक्तियां जेल बंदीरक्षक महिलाओं के लिए आरक्षित की गईं हैं। भर्ती के लिए आवेदन भरने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर है।
भर्ती के लिए योग्यता
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या उसके समक्ष से पास होना चाहिए। उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार की लम्बाई 165 सेमी और छाती का माप 78.8 – 83.8 सेमी होना चाहिए। आवेदक को देवनागरी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
उत्तराखंड जेल वार्ड भर्ती के उम्मीदवारों का वेतन लेवल-3 वेतनमान के तहत 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक प्रतिमाह होगा। आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मई 2023 में आएगी समान नागरिक संहिता की ड्राफ्ट रिपोर्ट, शासन ने 6 महीने के लिए बढ़ाया कार्यकाल