India News (इंडिया न्यूज़), Yogesh Sharma, Haldwani Dengue Attack: हल्द्वानी नगरीय क्षेत्र में लगातार डेंगू बढ़ता जा रहा है। खासकर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की टीम को सरकारी दफ्तर में भी डेंगू के लार्वा मिल रहे हैं। जिसके बाद नगर निगम को पूरे क्षेत्र में फॉगिंग व छिड़काव करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि कोतवाली सहित अन्य कई सरकारी कार्यालयों और इलाकों में डेंगू मच्छर का लार्वा मिला हैं सभी सरकारी विभागों को यह निर्देश दिए गए है कि यदि उनके दफ्तर में डेंगू का लार्वा पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं नगर निगम अपने स्तर पर स्वच्छता अभियान के साथ-साथ फागिंग और छिड़काव का कार्य भी कर रहा है साथ ही डेंगू की रोकथाम के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे है।
डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिसके चलते डेंगू मरीजों के लिए एक नया डेंगू वार्ड बनाया गया है। वहीं डेंगू के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक हेल्पलाइन नंबर 05946-224900 जारी किया था।