Haridwar
इंडिया न्यूज, हरिद्वार (Uttarkhand): उत्तराखंड के हरिद्वार में पुलिस ने एक ऐसे फर्जी गैंग का खुलासा किया है, जो सरकारी विभागों में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लोगों से पैसे ऐंठने का काम करता है। पुलिस टीम ने गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
सैकड़ों बेरोजगारों से करोड़ों रुपए की ठग
ऐसे फर्जी गैंग के सभी आरोपी लक्सर क्षेत्र के निवासी है, जिनके कब्जे से पुलिस ने फर्जी नियुक्ति पत्र, सरकारी विभागों की मोहरें, पुलिस की वर्दी, कई गाड़ियां और मोबाइल फोन भी बरामद किया है। चारों आरोपी अभी तक नौकरी के नाम पर सैकड़ों बेरोजगारों से करोड़ों रुपए ठग चुके है। एसएसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर एसएसपी अजय सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार के गए आरोपी बॉलीवुड मूवी स्पेशल 26 की तर्ज पर नामी गिरामी होटलों में बेरोजगार युवकों के इंटरव्यू लेते थे। सरकारी विभागों के फर्जी नियुक्ति पत्र तक जारी करते थे। सभी आरोपी मिलकर हरिद्वार के टीकमपुर गांव से फर्जी भर्ती सेंटर का संचालन कर रहे थे। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया। तत्काल कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें: विदेशी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की ऑनलाइन नौकरी, गांव में बागवानी कर ग्रामीणों को दे रहा रोजगार