India News (इंडिया न्यूज़),Haridwar News: रुड़की की कोतवाली गंगनहर क्षेत्रांतर्गत एक सनसनीखेज दुष्कर्म प्रकरण का पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सफल खुलासा किया है। इस प्रकरण में महिला के पति के सामने आने एवं महिला के बेहतर स्थिति में होने पर हुई पूछताछ से पूरा मामला सामने आ पाया है। आपको बता दें कि कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा एक महिला को बेहोशी की हालत में सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया था और महिला द्वारा होश में आने के बाद अपने आप को गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का निवासी बताया गया था। जहां वह अपने पति के साथ रहती थी महिला ने आरोप लगाया था कि कावड़ लेकर लौटते समय रुड़की बस स्टैंड पर खड़े साकिब नामक युवक ने पानी में नशीली दवा मिलाकर उसे पिला दिया था और उसे अपने घर ले जाकर लगातार उसका दुष्कर्म किया जा रहा था।
वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के द्वारा तुरंत मुकदमा दर्ज किया गया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई। जांच के दौरान सामने आया कि इस प्रकरण में महिला द्वारा कुछ दिन पूर्व जान पहचान के नदीम के साथ गाजियाबाद से काम के सिलसिले में हरिद्वार के रुड़की में आकर नदीम के परिचित शाकिब से मिलवाया गया। जहां शाकिब द्वारा महिला का शारीरिक शोषण किया गया अजर देह व्यापार भी कराया गया। प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत सभी से विस्तृत पूछताछ, सीडीआर एनालिसिस एवं सिलसिलेवार सामने आ रहे तथ्यों के संबंध में पीड़िता से कई चरणों की पूछताछ व जानकारी कर मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग का पाया गया।
जिस कारण प्रकरण में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की सुसंगत धाराओं की वृद्धि की गई है। एसएसपी हरिद्वार अजीत सिंह के द्वारा बताया गया कि इस प्रकरण में कांवड़ मेला या उससे संबंधित कुछ भी सत्यता नही पाई गई है। उन्होंने कहा कि महिला संबंधित मामला सामने आने पर महिला की जानकारी दी गई लेकिन कुछ स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई। इसके बाद महिला के पति व उसके परिजनों को भी बुलाया गया। उन्होंने बताया कि महिला काम के चलते किसी नदीम नाम के व्यक्ति के साथ गाजियाबाद से रुड़की आई थी। जिसके बाद शाकिब नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर महिला के साथ शारीरिक शोषण किया है। उन्होंने इस प्रकरण में शाकिब और नदीम दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य जानकारी भी जुटाई जा रही है।
National Handloom Day: विश्व में छाए उत्तराखंड के हथकरघा उत्पाद, पीएम मोदी भी कर चुके है तारीफ