इंडिया न्यूज: (CM Dhami’s target on Congress) रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में आयोजित ओबीसी मोर्चे के ‘प्रबुद्धजन सम्मेलन’ में प्रतिभाग किया। जिसमे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पीएम मोदी से प्रेरणा लेकर जन कल्याणकारी योजनाओं को गरीबों और पिछड़ों को समर्पित करने का कार्य कर रही है। सीएम धामी ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर भी तंज कसा।
हरिद्वार में रविवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रबुद्ध जन सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान सीएम धामी ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उनहोंने कहा, पीएम मोदी के कारण ही राहुल गांधी कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा को सफल कर पाए हैं। वहीं पूरे 70 वर्षों के बाद भारत में एक देश, एक विधान और एक निशान का सपना साकार हो पाया है।
आज हरिद्वार में आयोजित ओबीसी मोर्चे के 'प्रबुद्धजन सम्मेलन' में प्रतिभाग किया। प्रदेश सरकार माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से प्रेरणा लेकर जन कल्याणकारी योजनाओं को गरीबों और पिछड़ों को समर्पित कर कार्य कर रही है। pic.twitter.com/n4AY1WIzzk
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 26, 2023
उन्होंने कहा, कांग्रेस ने हमेशा से ही ओबीसी समाज को वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया है। इन 70 सालों में कितनी कांग्रेस की सरकार आई, लेकिन पिछड़ी जाति को न्याय नहीं मिल सका। कहीं जाके उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी के शासनकाल में ही न्याय मिला। उसके बाद धामी ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर नहीं है। इसलिए हमने घोषणापत्र को संकल्पपत्र का नाम दिया है। हमारी सरकार ने समान नागरिक संहिता के लिए कमेटी बनाई। धर्मांतरण रोकने को लेकर कठोर कानून बनाया। राज्य में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो इसके लिए नकलरोधी कानून लाया गया।
इस मौके पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डाॅ. के लक्ष्मण, सांसद डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी, विधायक मदन कौशिक, संजय गुप्ता, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व मेयर मनोज गर्ग आदि मौजूद रहे।
Also Read: Gadarpur News: सड़क पार कर रहे बच्चे को डंपर ने कुचला, मौके पर मौत, तीन बहनों का इकलौता भाई था अभिजोत