INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़),हरिद्वार : पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा हरिद्वार जिले में 51 यात्राएं करेंगे। पिछले चुनावों में कांग्रेस जिन क्षेत्रों में कमजोर रही है वे उन क्षेत्रों में जाकर लोगों से कांग्रेस के साथ जुड़ने का आह्वान करेंगे।
हाल ही में संपन्न हुई राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लोगों का भरपूर समर्थन मिला। जिसको देखते हुए कांग्रेस (Congress) ने भारत जोड़ो यात्रा के समापन से पहले 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की थी। बता दें, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस ने बड़े पैमाने पर देश भर में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चला कर लोगों को साथ जोड़ने की कोशिश की। तो वहीं अब कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस से जुड़ों यात्रा शुरु करने जा रही है। जिसकी शुरुआत 11 मई से हरिद्वार के ढंडेरा से की जाएगी।
बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस से जुड़ों यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। हरीश रावत हरिद्वार जिले में 51 यात्राएं करेंगे। कांग्रेस नेताओं के साथ हरिद्वार प्रेस क्लब पहुंचे हरीश रावत ने बताया कि पिछले चुनावों में कांग्रेस जिन क्षेत्रों में कमजोर रही है वे उन क्षेत्रों में जाकर लोगों से कांग्रेस के साथ जुड़ने का आह्वान करेंगे। यात्रा 11 मई से हरिद्वार के ढंडेरा से शुरू होगी। साथ ही हरीश रावत ने चार धाम यात्रा में हेली कंपनियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार पर हेली कंपनियों का दास बन जाने का आरोप लगाया।